तहसील जाने की जरूरत नहीं, अब लोकमित्र केंद्रों में बनेंगे सभी प्रमाण पत्र

एसके शर्मा। बड़सर

कोविड-19 के चलते तहसील और अन्य कार्यालयों में भीड़ जमा न हो, इसके मद्देनजर लोगों को गांव और घर द्वार पर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में लोकमित्र केंद्रों में बिजली बिल, जमाबंदी और अन्य सुविधाओं के साथ चरित्र प्रमाण पत्र, कृषि प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, एससीए एसटी प्रमाण पत्र की सुविधा दी गई है। इससे पहले इन प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए लोगों को तहसील के चक्कर काटने पड़ते थे।

बताते चलें कि उपमंडल बड़सर में अब लोकमित्र केंद्रों में इन प्रमाण पत्रों का बनना शुरू हो गया है। इन प्रमाण पत्रों को बनाने से पहले पटवारी, प्रधान की ओर से जो प्रक्रिया होती है, उसे पूरा करने के बाद लोकमित्र केंद्र में जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

उसके बाद तहसील से स्वीकृति होने पर इसका प्रिंट लोकमित्र केंद्र के माध्यम से निकाल दिया जाएगा। अब बड़सर विस क्षेत्र के लोगो को बड़सर व बिझड़ी तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

उधर, एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से लोकमित्र केंद्रों पर सभी प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को उपरोक्त प्रमाण पत्र बनाने के लिए बड़सर व बिझड़ी तहसील में आने की जरूरत नहीं होगी।