अब 8 से 2 बजे तक ही खुलेगा बाजार

एसके शर्मा। बड़सर

उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले चकमोह बाजार के व्यापारियों ने दुकानें खोलने का समय दो घंटे घटा दिया है। अब बाजार सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेगा। हमीरपुर जिला प्रशासन ने सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है, लेकिन कोरोना महामारी से चकमोह क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जिसके चलते जिला हमीरपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर व्यापार मंडल चकमोह के व्यापारियों ने भी चिंता जताई है।

बताते चलें कि चकमोह बाजार के व्यापार मंडल की आपात बैठक मंडल के प्रधान सतीश महाजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें व्यापारियों ने खुद अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को कोरोना
जैसी महामारी से बचाने के लिए चकमोह बाजार को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

चकमोह व्यापार मंडल के प्रधान, उपप्रधान संजय शर्मा ने कहा कि चकमोह बाजार की कुछ दूरी पर विगत दिवस दियोटसिद्ध के संस्थागत क्वारंटीन केंद्र में एक दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव केस आने से लोग सहमे हुए हैं, जिससे खतरा उत्पन्न हो सकता है।

इसलिए उन्होंने दुकानों को खोलने का समय स्वयं निर्धारित कर जनहित के लिए निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि चकमोह बाजार को गुरूवार से हर रोज सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजार में स्थित ढावें, मोटर मैकेनिक जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय तक ही दुकानें खोल सकते हैं।