शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र व हिन्दू नवबर्ष का शुभारंभ, श्रद्धालुओं का लगा तांता

रंग- बिरंगी लाइटों व भव्य सजावट को देख श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

Jwalamukhi Temple
श्री ज्वालामुखी मंदिर में दिखी चैत्र नवरात्रों की धूम
पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
विश्वविख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र शनिवार से शुरू हो गए हैं और साथ ही हिन्दू नबबर्ष का भी आज आगाज हुआ है। पहले दिन सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले गए। शक्तिपीठ में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। हिन्दू नवबर्ष के चलते स्थानीय लोग भी दर्शनों के लिए पहुंचे।मेले के पहले दिन से ही पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया और रोशन दरबार को देख श्रद्धालु भी मंत्रमुग्ध हो गए।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए 75 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं और सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मी भी तैनात हैं। इस बाबत पुजारी सभा प्रधान पुजारी अविनेन्द्र शर्मा का कहना है कि आज नव हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रों का शुभारम्भ झंडा रस्म व कन्या पूजन से किया जाएगा।
ज्वाला माता कोरोना महामारी का विनाश करे और विश्व में सुख शांति समृद्धि लाए। विधिवत पूजा अर्चना से नवरात्रों का आगाज होगा और यही कामना करते हैं कि खुशी व समृद्धि से नवरात्र सम्पन्न हों और महामाई देश प्रदेश में कोरोना महामारी से निजात दिलाये।
वहीं नंगल से आये श्रद्धालु अमृत ने बताया कि मन्दिर में प्रशासन के इंतजाम बेहतर हैं और जगमग दरबार सुंदर लग रहा है। महिला श्रद्धालु हरियाणा निवासी ने बताया कि वे पहले नवरात्र पर माता की ज्योति लेने दरबार आये हैं और मंदिर अद्भुत रंग बिरंगी लाइट्स से चमक रहा और दरबार से जाने का मन ही नहीं कर रहा है।