नालागढ़ में सड़क व सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, ITMS के आधार पर होगें चालान

Police administration strict regarding road and security in Nalagarh
पुलिस ने लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों के बांटे पैम्फलेट

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

बीबीएन में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच नालागढ़ पुलिस सड़क व सुरक्षा को लेकर सख्त होती नजर आ रही है। सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अब सख्त कदम उठा रही है। जिसके चलते नालागढ़ पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए ट्रैफिक नियमों के पैम्फलेट भी बांटे।
बता दें की नालागढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित 60 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। जिसमें 21 लोगों की जान चली गई है व 71 लोग गंभीर या सामान्य रूप से जख्मी हुए हैं। लोगों की सुरक्षा व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए थाना नालागढ़ में आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगाए जा चुके हैं इसी उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला के आदेशानुसार थाना प्रभारी श्याम लाल की अध्यक्षता में पुलिस टीम द्वारा ट्रैफिक नियमों के पैम्फलेट (पोस्टर)बांटकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
एसएचओ श्याम लाल ने बताया कि नालागढ़ थाने में आईटीएमएस सिस्टम लगाया गया है ओर वो  बता देगा कि कौन-कौन से दो पहिया वाहन ट्रिपल राइडिंग या बिना हेलमेट के थे व कौन-कौन से वाहन तेज गति और बिना सीट बेल्ट के चल रहे थे। उन्होंने कहा की आईटीएमएस के आधार पर वाहनों के चालान किए जाएंगे उन्होंने कहा कि पुलिस ट्रैफिक नियमों के पोस्टर बांटकर लोगों को जागरूक कर रही है की यातायात के नियमों का पालन करें अन्यथा 10 दिनों के बाद पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।