सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की दी बधाई…

नवरात्रि के पहले दिन होती है माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा

CM Jairam congratulated the people of the state on Hindu New Year and Chaitra Navratri
सीएम जयराम

 उज्जवल हिमाचल। शिमला

चैत्र नवरात्र का आज पहला दिन है। नवरात्रि के पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होती है

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर चैत्र नवरात्र धूमधाम से शुरू हो गए हैं। आज से हिंदू नव वर्ष भी प्रारंभ हो रहा है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ”चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी के आशीर्वाद से समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे। हमारा हिमाचल हर क्षेत्र में शिखर पर पहुंचे, देवी भगवती मां से यही कामना करता हूं।

सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को हिंदू नववर्ष की भी बधाई दी है। सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा कि ‘हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह नया वर्ष देश एवं प्रदेश के लिए उन्नति, खुशहाली एवं समृद्धि लेकर आए, यही कामना करता हू। आइये, इस वर्ष भी उज्ज्वल हिमाचल के निर्माण हेतु मिलकर नए कीर्तिमान स्थापित करें।