6.61 करोड़ से चौड़ी होगी चकमोह-रैली जजरी संपर्क सड़क

एस के शर्मा । हमीरपुर

लोक निर्माण विभाग बड़सर के तहत चकमोह  से रैली जजरी (भल्लू) लगभग 11 किलोमीटर लम्बाई सम्पर्क सड़क मार्ग का विस्तारीकरण 6 करोड़ 61 लाख रूपए से किया जा रहा है। सड़क चौड़ी करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इससे पूर्व सड़क मार्ग की दशा बहुत ही खराब हो चुकी थी।

बताते चलें कि चकमोह से रैली जजरी सम्पर्क सड़क के विस्तारीकरण से हज़ारों लोगों को लाभ मिलेगा। यह सड़क बिलासपुर जिला से जुड़ी है। अब सड़क के चौड़ी होने से बरठीं, घुमारवीं जाने वालों के लिए बेहद आसान हो जाएगा। इस सड़क पर वाहनों  की आवाजाही भी बहुत है। अब इसके बनने से सफर करना आरामदायक रहेगा। जिला बिलासपुर  की तरफ से बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर में पहुंचना भक्तों के लिए काफी शॉर्टकट रहेगा। बरठीं से दियोटसिद्ध की मात्र 13 किलोमीटर दूरी ही रह जाएगी अन्यथा शाहतलाई होकर आने से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। अब लोगों का आरामदायक सफर के साथ समय व पैसे  की भी बचत होगी। इस सड़क मार्ग की चौड़ाई लगभग पौने चार मीटर रहेगी। जिसमें टारिंग के अलावा क्रैश वैरियर, डंगे, नालियों की निकासी, पेवर ब्लॉक्स  व कुछ छोटी पुलियों का भी निर्माण कार्य किया जाएगा। लगभग एक वर्ष के भीतर जुलाई 2021 तक कार्य पूरा करने की समय अवधि रहेगी। वहीं सथानीय लोगों सुरेश चौधरी, संजय शर्मा, पवन कुमार, हेमराज, नीरज कुमार, सोमदत्त, सहित अन्यों ने इस सड़क निर्माण हेतु सरकार व लोक निर्माण विभाग  का आभार जताया है।

उधर लोक निर्माण विभाग बड़सर सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि 6 करोड़ 61 लाख रुपए से चकमोह से जजरी सम्पर्क सड़क का विस्तारीकरण किया जाएगा। ठेकेदार द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। बिलासपुर जिला के भल्लू सीमा तक कार्य किया जाएगा, इससे  क्षेत्र के लोगों को सड़क का लाभ मिलेगा।