ठेकेदार की लापरवाही, लोगों पर पड़ रही भारी

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुकेरिया-तलवाड़ा-नूरपुर मार्ग से संबंधित चाटटा से जुनाट कलां तक कि अढ़ाई किलोमीटर सड़क दो वर्षाें में भी नहीं बन पाई है, जिस कारण लोगों में विभाग के प्रति काफी रोष है। उक्त सड़क के लाभान्वित होने वाले लोगों ने बताया जब 2018 मे उनके गांव के लिए कच्चा मार्ग बना था, तब उन्हें उम्मीद बंधी थी कि मार्ग जल्द ही पक्का हो जाएगा व वाे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे, लेकिन दो वर्ष बीत जाने पर भी मार्ग पक्का तो क्या उस पर सोलिंग तक नहीं डाली गई।

ग्रामीणों को शक है कि कहीं उक्त मार्ग कागजों में ही पक्का होकर न रह जाए। सनद 163.58 लाख रुपए से मुकम्मल होने वाले मार्ग का कार्य 20 जुलाई, 2018 को शुरू हुआ था व एक वर्ष में यानी के 19 जुलाई, 2019 तक उक्त अढ़ाई किलोमीटर मार्ग को पक्का करने का लक्ष्य विभाग द्बारा रखा गया था, लेकिन एक साल और बीतने के बाद भी उक्त मार्ग पक्का होना, तो दूर सोलिंग भी नही बिछ पाई है।

वहीं, विभागीय एसडीओ रविद्र कंदोरिया के साथ बात की, तो उन्होंने कहा ठेकेदार ने काम को देरी की है। इसलिए उसे पैनल्टी लगाते हुए दो माह का और समय दिया गया है, अगर इस दौरान भी कार्य पूरा नहीं किया जाता है, तो दूसरी बार पैनल्टी लगाने के बाद टेंडर को कैसिल कर दोबारा लगाया जाएगा।