ल्हासा गिरने से चैलचौक-जंजैहली सड़क मार्ग पूर्णतया बंद, आवाजाही रुकी

संजीव कुमार। गोहर

उपमंडल गोहर के चैलचौक जंजैहली मुख्य सड़क मार्ग पर दिन में करीब 3 बजे सलाहर (दलबाड़ा मोड़) के पास अचानक कड़कती धूप में पहाड़ी के धंसने से करीब 50 मीटर सड़क अवरुद्ध हो गई, जिसमें किसी जान-माल का कोई नुकसान न होने का समाचार है। उल्लेखनीय है कि चैलचौक जंजैहली सड़क मार्ग में वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रहती है। रोजाना हजारों वाहन इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन गनीमत ये रही कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी, जो भी वाहन चैलचौक से जंजैहली व जंजैहली से चैलचौक की तरफ आ और जा रहे थे, उन सभी वाहनों के पहिए वहीं थम गए।

  • राहगीर परेशान PWD विभाग की तीन जेसीवी मशीने सड़क खुलवाने के कार्य में जुटी
  • सड़क पर ज्यादा मलवा आ जाने के कारण सड़क खुलने में अभी लग सकतें है 5 घंटे

सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग का सरकारी अमला घटना स्थल पर पहुंच गया है व सड़क मार्ग को जल्द सुचारू रूप से चालू करने के लिए विभाग युद्धस्तर पर अपने कार्य मे जुट गया है। अधिशाषी अभियंता मंडल सराज राम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा दोनों साइड से सड़क को खोलने के लिए तीन जेसीबी मशीनों की मदद से कार्य किया जा रहा है व सड़क को पूर्णतया खोलने के लिए खबर लिखे जाने तक अभी 5 घंटे अभी और लग सकते हैं। सलाहर के पास सड़क पर ल्हासा व आधा दर्जन पेड़ गिरने से चैलचौक जंजैहली मार्ग पूर्णतया बंद सभी वाहनों को वाया गोहर भेजा जा रहा है।