हिमाचल : पहले गांधीगिरी कर समझाया न समझने पर काटा चालान

दिनेश धीमान। इंदौरा

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के कुछ कम होते ही लोगों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा कुछ ढील क्या दी गई कि सभी इसके डर से दूर हो गए। हालांकि डब्ल्यूएचओ द्वारा तीसरी लहर जल्द आने की चेतावनी दी गई है। वही देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लग गए है। इसी के चलते आज थाना डमटाल के अंतर्गत अनाज मंडी में जहां बाहरी लोगों की भीड़ रहती है। वहां थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया द्वारा स्पीकर पर अनोसमेन्ट कर सभी को मास्क पहनने बारे जागरूक किया गया, किन्तु बावजूद इसके भी किसी ने मास्क नहीं पहना। फिर क्या था पुलिस ने भी एक्शन मोड़ में आकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए। बिना मास्क घूम रहे 25 लोगों के चालान काट कर उनसे 12,500 रु जुर्माना वसूला और मास्क पहनने की हिदायत दी।

जानकारी देते हुए आईपीएस डीएसपी अशोक रतन ने बताया कि कोरोना महामारी को लोग हल्के में न ले और सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करें अन्यथा पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।