सब्जी के महंगे दाम वसूलने पर किए दुकानदारों के चालान, सब्जी भी जब्त की

उज्जवल हिमाचल । शिमला

प्रदेश में जहां कोरोना का कहर बढ़ रहा है। वहीं, कुछ लोग सब्जी के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि सब्जियों के इन दिनों मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। शिमला शहर में सब्जियों व फलों के अधिक दाम वसूलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 3 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोरोना कफ्र्यू की नई पाबंदियों के पहले दिन सुबह 3 घंटे की छूट की बीच खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शिमला सब्जी मंडी में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सब्जी व फलों की दुकान में निर्धारित लाभ से अधिक दाम वसूलने पर 3 दुकानदारों के चालान काटे और 42 किलो सब्जी व फल जब्त किए। वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी कि इस संकट काल में लोगों से अधिक दाम न वसूलें। अधिकारियों ने इस दौरान सब्जी मंडी में 7 दुकानों के निरीक्षण किए।

इस दौरान विभाग ने सब्जियों के दाम चेक किए और खरीद मूल्य के बिल भी चैक किए। अधिकारियों ने दुकानदारों को बताया कि सरकार ने थोक व रिटेल में मार्जन निर्धारित किया है। यदि तय मार्जन से अधिक दाम वसूलते हुए दुकानदार पकड़े गए तो विभाग कार्रवाई करेगा। कोरोना कफ्र्यू के शिमला शहर व आसपास के लोग सब्जी खरीदने सब्जी मंडी पहुंचे। अधिकारियों ने दुकानदारों का ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के भी निर्देश जारी किए।

कोरोनाकाल में दुकानदार मुनाफाखोरी न हो और लोगों को इस संकट मेें महंगाई का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार के निर्देशों के अनुसार शिमला शहर सहित जिला के सभी दुकानों में यह निरीक्षण प्रतिदिन जारी रहेंगे और विभाग की नजर हर समय दुकानदारों पर रहेगी।

रेट लिस्ट लगाने के आदेश

निरिक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कुछेक दुकानों पर दुकानदारों ने रेट लिस्ट नहीं लगाई है। ऐसे में विभाग ने दुकानों पर रेट लिस्ट को दुकानों के बाहर लगाना अनिवार्य किया। वहीं चेतावनी जारी कि सभी रेट लिस्ट लगाएं। यदि रेट लिस्ट नहीं लगाई पाई जाती है तो विभाग चालान करेगा।