कोरोना संकट में जान जोखिम में डालकर काम रहे पैरीफैरी व अन्य डॉक्टर्स को भी मानदेय प्रदान करे सरकार: रिशव पांडव

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ने सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप

शुभम सूद। बैजनाथ

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व भोरंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रिशव पांडव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। रिशव पांडव ने कहा कि एक और पूरा प्रदेश कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार पैरीफैरी व अन्य डॉक्टरों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। रिशव पांडव ने कहा कि सरकार द्वारा पिछल दिनों कोविड सेंटर में डयूटी दे रहे एमबीबीएस के छात्रों, नर्सों व अन्य को अतिरिक्त मानदेय देने के लिए कहा है जिसका वह पुर जोर से स्वागत करते हैं लेकिन सरकार को इस लिस्ट में सभी डॉक्टरों एवं पैरीफेरी डॉक्टरों को जो फील्ड में कार्य कर रहे हैं उनको भी शामिल करना चाहिए जोकि की पीएचसी, सीएचसी या अन्य अस्पतालों में कोविड के टेस्ट कर रहे हैं ।

उन सभी को भी अतिरिक्त वेतन मिलना चाहिए।  रिशव पांडव ने कहा कि सरकार को इस ओर गंभीरता से सोच विचार कर इस फैसले को अमल करना चाहिए और सभी डॉक्टरों एवं पैरीफेरी डॉक्टरों को अतिरिक्त मानदेय देना चाहिए ताकि उनको प्रोत्साहन मिलता रहे और मनोबल बना रहे।