चंबा : 1.20 ग्राम चिट्टे संग एक युवक गिरफ्तार

शैलेश शर्मा। चंबा

जिला पुलिस ने नशे को जड़ से खत्म करने ज़ीरो टोलरेशन् का इस्तेमाल कर रही है और यही कारण है कि जिला पुलिस ने एक सप्ताह के अंतराल में करीब एक दर्जन से भी ऊपर चिट्टे की तस्करी से जुड़े लोगो को चिट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आज भी जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिला चम्बा पुलिस की विशेष पुलिस इकाई ने बालू पुल के पास गश्त नाकाबन्दी के दौरान मोहम्द शाहिद पुत्र अब्दुल क्यूंम गांव करेरी तहसील चुराह जिला चम्बा उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 1.20 ग्राम चिट्टा हेरोइन बरामद की। जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। कल पुलिस इस उक्त व्यक्ति को अदालत में पेश करेगी। पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि यह चिट्टे की खेप कहा से लाई गई थी।