फोरलेन शुरू क्या हुआ, चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर रेलिंग लगाना भूली कंपनी

एनएचएआई के आदेशों के बाद भी कंपनी के कानों पर नहीं रेंगी जूं

उज्जवल हिमाचल। मंडी

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जवाहर नवोदय स्कूल पंडोह के साथ लगते नाले पर बने पुल की टूटी हुई रेलिंग की दशा को सुधारने के नाम पर केएमसी कंपनी ने सिर्फ झूठा आश्वासन ही दिया है। जबकि धरातल पर कोई काम नहीं किया गया है। बता दें कि इस मामले को पहले भी प्रमुखता से उठाया गया था। जैसे ही मामला उठाया गया तो उसके बाद एनएचएआई ने तुरंत प्रभाव से केएमसी कंपनी को इस कार्य को करने के आदेश जारी किए थे। केएमसी कंपनी एनएचएआई के आदेशों को धत्ता बताते हुए लोगों को झूठा आश्वासन देकर इस कार्य को करना भूल गई है। इस कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों में केएमसी कंपनी और एनएचएआई के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है।

स्योग-जागर वार्ड के बीडीसी सदस्य खेम चंद और स्योग पंचायत के उप प्रधान फतेह राम ने बताया कि केएमसी कंपनी लोगों के साथ हमेशा छल करने का ही काम करती है। यहां हाईवे की रेलिंग टूटी हुई है और इसकी दशा सुधारने की कोई जहमत नहीं उठाई जा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि केएमसी कंपनी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। यहां पर मोड़ के साथ ही नाले की रेलिंग टूटी हुई है और सभी गाड़ियां यहां तेज रफतार के साथ गुजरती हैं। किसी भी दिन यहां बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी केएमसी कंपनी की होगी। हम एनएचएआई और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही को लेकर सख्त कार्रवाई की जाए और टूटी रेलिंग की दशा को जल्द से जल्द सुधारा जाए।

वहीं, जेएनवी पंडोह से लेकर पंडोह डैम तक हाईवे किनारे उगी झाड़ियों को काटने की भी कोई जहमत नहीं उठाई गई है। यहां पर झाड़ियां इतनी बड़ी-बड़ी हो गई हैं कि हाईवे भी संकरा हो गया है। लोगों को पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा है। इसके साथ ही नालियों की हालत भी खस्ता है और वह पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। इसकी तरफ भी केएमसी कंपनी की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने मांग उठाई है कि इस कार्य को भी जल्द से जल्द किया जाए। मामले को लेकर केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में है। किन्हीं कारणों से इस कार्य में विलम्ब हुआ है लेकिन जल्द ही इस कार्य को करवा दिया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें