चंडीगढ़-मनाली NH की 12 साल से नहीं हुई टायरिंग, सड़कों के गड्‌ढे करते हैं लोगों का ‘वेलकम’

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर 

हिमाचल सरकार केंद्र से फोरलेन के लिए लगातार बजट की मांग कर रही है, लेकिन आलम यह है कि यहां के राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत गांव के संपर्क मार्गों से भी बदतर है। एनएच पर जगह-जगह उभरे गड्ढे वाहन चालकों को खूब परेशाान करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-205 का है।

वर्ष 2009 के बाद सलापड़ से लेकर गरामोड़ा तक चंडीगढ़-मनाली एनएच की टायरिंग ही नहीं हो सकी है। हालांकि बीच-बीच में गड्ढों की भरपाई के लिए जरूर कार्य हुआ, लेकिन राजमार्ग की टायरिंग न होने की वजह से वर्तमान में इसकी हालत काफी खराब हो चुकी है।

सलापड़ से लेकर घागस और इससे आगे नौणी से लेकर गरामोड़ा तक राजमार्ग गड्ढों में तबदील हो चुका है। हिमाचल में घूमन-फिरने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक भी इस राजमार्ग से तौबा करने लगे हैं। सलापड़ से लेकर गरामोड़ा तक का सफर जोखिम भरा है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिसकी वजह से पर्यटकों का खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। एनएच सलापड़ से लेकर गरामोड़ा तक कई जगहों पर गहरे गड्ढे बन चुके हैं।

ऐसे हालात में वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विडंबना यह है कि राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं, जिसकी वजह से हादसों का भी अंदेशा बना रहता है। इस राजमार्ग पर बाहरी राज्यों से कुल्लू मनाली के लिए हजारों की संख्या में पर्यटकों का आवागमन रहता है। तीन सीमेंट फैक्टरियों के हजारों ट्रकों का भी दबाव है। ऐसे में पिछले कुछ समय से एनएच की हालत खस्ता हुई हैं। इस राजमार्ग पर आए दिन हादसे भी होते रहते हैं और अब तक कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। वाहन चालकों ने बताया कि राजमार्ग की हालत खराब हो चुकी है। बड़े बड़े गड्ढे पड़े होने होने की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है, जिसके चलते पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने एनएचएआई व सरकार से इस राजमार्ग की हालत सुधारने की मांग की है।

जिला बिलासपुर में कई मार्गों की हालत भी खराब है। बारिश होने पर गडढों में तबदील मार्ग कीचडय़ुक्त हो जाता है, जिस पर पैदल चलना तो दूर, वाहन चलाना मुश्किल भरा रहता है। जानकारी के मुताबिक डूमैहर-ढलवाण-लदरौर, बाड़ां दा घाट-सलाओं, मलोखर-खारसी-बाग्गा, शाहतलाई बाजार, शाहतलाई से घराण, सिकरोहा से मलोखर आदि रोड खराब हालत में हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग दशम वृत्त बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता वीएन पराशर का कहना है कि बारिश के दौरान जिला में सभी संपर्क मार्ग बहाल हैं। जिन-जन रोड की हालत खराब है उनकी हालत सुधारने के लिए कवायद जारी है।