मूलभूत सुविधाओं को लेकर चंगर संघर्ष मोर्चा की बैठक

कहा, सरकार व प्रशासन के समक्ष दिक्कताें काे रखा जाएगा

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

चंगर संघर्ष मोर्चा नगरोटा बगवां विधानसभा की बैठक रविवार काे ग्राम सुन्ही में संपन्न हुई। बैठक में चंगर के लोगों को पेश आ रही दिक्कतों को जल्दी ही सरकार व प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में पीने के पानी की समयसा, सुन्ही एरिया में उप तहसील खोलने, जेई पीडब्लूडी, बड़ोह अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने एवं राजकीय महाविद्यालय बड़ाेह में स्टाफ की कमी, जिसमें रिक्त पद फिजिक्स लेक्चरर, पोल साइंस लेक्चरर, म्युजिक बोकल, एलए, जेएलए, सीनियर ऐसीसटैंट व सुपरिटैंडेंट आदि हैं।

चंगर संघर्ष मोर्चा ने पाया कि इन रिक्त पदों के कारण चंगर एरिया के एकमात्र कॉलेज में पड़ रहे छात्रों का फ़्यूचर खतरे में है। चंगर संघर्ष मोर्चा सरकार व प्रशासन से मांग करता है कि इन रिक्त पदों को जल्दी से भरा जाए। रिक्त पदों को न भरने की सूरत में मोर्चा बड़ोह कॉलेज के छात्रों को साथ लेकर संघर्ष का रुख अपनाया जाएगा। पीने के पानी की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में आए लोगों ने बताया कि जब एक गांव में एक नल का कनैक्शन होता था, तब भी जो आज पाइप लाईन डाली हैं, वहीं थी और आज जब हर घर में नल का कनैक्शन है, तब भी वही पुरानी पाइप लाइन हैं।

सरकार व प्रशासन ने बड़ते नल कनेक्शन के बाबजूद भी पाइप लाइन एवम वाटर टैंक का विस्तारीकरण नहीं किया। चंगर संघर्ष मोर्चा ने सरकार व प्रशासन को चेताया कि अगर समय रहते, इन समस्याओं को दूर नहीं किया, तो लोगों के रोष व उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार, स्थानीय विधायक व प्रशासन की होगी। बैठक में चंगर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष उमाकांत डोगरा, महासचिव राजेश धीमान, रमेश कुमार, राजीवना कुमारी प्रधान ग्राम पंचायत सुनी, अनीता कुमारी व संसार चंद सहित 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया।