हिमाचली युवाओं से करोड़ों की कमाई कर बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरियां बांट रही जयराम सरकार: GS बाली

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

पूर्व परिवहन मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने जयराम सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। जीएस बाली ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार बिहार व उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरियां बांट रही है। गैर हिमाचलियों को नौकरियां दे रही है जबकि यहां हिमचाल प्रदेश में बेरोजगारों की लाइनें लगी हुई हैं। इस तरफ प्रदेश सरकार व प्रदेश के मंत्री नहीं देख रहे हैं। हिमाचली हितों को दरकिनार कर गैर हिमाचली लोगों को नौकरी देना प्रदेश के युवाओं के साथ कुठाराघात है।

बाली ने जयराम सरकार से किया सवाल?

बाली ने जयराम सरकार से पूछा कि क्या हिमाचल के युवा इतने भी योग्य नहीं दिख रहे भाजपा सरकार उनको अपने प्रदेश में नौकरी दे सके। उन्होंने तीखा निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि यहां सरकार उत्तर प्रदेश व बिहार की हैं या हिमाचल की।

उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है, लोगों को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। भाजपा जो भी वादे जनता से करके सत्ता में आई थी वह वादे पूरे नहीं हो सके हैं। जनता त्राही-त्राही कर रही है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्‍यान ही नहीं है।

बाली ने कहा कि आज नोकरिया निकालने के नाम से सरकार लाखों-करोड़ों रूपये बेरोजगारों से इकठ्ठा कर रही है लेकिन उसके बावजूद बाहरी राज्यो के लोगों को नोकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी सरकार में बेरोजगारी भत्ता चालू करवाया था जिसके लिए अलग से बजट का प्रावधान भी किया था जिसे जयराम सरकार ने बंद कर दिया सरकार बेरोजगारों से रोजगार कमाने में लगी है लेकिन रोजगार देने की नीयत सरकार की नहीं है ।