शीतलहर के चलते ऊना में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव

निरंतर गिरते तापमान से बढ़ती शीत लहर को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए ऊना जिला के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी कर उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला के समस्त सरकारी व निजी स्कूल अब सुबह 9:30 बजे से सायं 3 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से 31 जनवरी, 2022 तक लागू रहेंगे।