धर्मशाला ने 226 रनों से हराया बिलासपुर

अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

उमेश भारद्वाज। मंडी

अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी और ट्राफी देकर सम्मानित किया। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रोफेसर अनिल गुलेरिया ने कहा कि शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला ने एकतरफा मैच में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर को हराकर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया।

यह भी देखें : प्रदेश भर में श्रद्धा से मनाया गया तुलसी पूजन, हिन्दु धर्म में है विशेष महत्व…

दोनों टीमों के मध्य 20-20 ओवर का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच में धर्मशाला कॉलेज ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 250 रन बनाए। धर्मशाला की ओर से सोनल ने नाबाद 116, हिमांशी ने 55 नाबाद, परीक्षा 19,शिवानी 14 रन बनाए। वहीं, पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलासपुर की पूरी टीम मात्र 24 रन बनाकर आउट हो गई। इसमें शिवानी 5, आरुषि 5 और अतुल ने 3 रन बनाए। धर्मशाला की ओर से प्रीति ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4, ललिता ने 2, नीतिका ने एक और शिवाली ने एक खिलाड़ी को आउट किया। इस प्रकार धर्मशाला कॉलेज की टीम ने 226 रन से बिलासपुर कॉलेज को हराकर के इस अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा किया।