HRTC बस में सफर कर रहा युवक 8 किलो चरस और 1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा। ताजा मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एचआरटीसी बस में तारा देवी के पास एक व्यक्ति से नशे की खेप बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में नशे की खेप लेकर कोई आ रहा है। शिमला पुलिस ने तारा देवी के पास चेक पोस्ट पर जब बस रोककर बस की तलाशी ली तो पुलिस को 2 सीटों के बीच में समान पड़ा हुआ मिला।

पुलिस ने जब समान को खोल कर देखा तो 8.284 किलो चरस व 1.279 अफीम निकली। आरोपी की पहचान नरेश बहादुर के तौर पर की गई। बालूगंज पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की पुलिस ने जब हरिद्वार- शिमला एचआरटीसी बस में तलाशी ली तो एक व्यक्ति के पास से 8 किलो से ज्यादा चरस और 1 किलो से ज्यादा अफीम बरामद हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही कि आरोपी नशा कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था। बता दें पुलिस शहर में लगातार नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।