शातिरों ने खाते से उड़ाए एक लाख रुपए

सुरेंद्र सिंह सोनी। बीबीएन

जैसे-जैसे देश की सरकार देश को कैशलेस पेमेंट की ओर लेजा रही है, वैसे ही ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ऑनलाइन ठगी के ऐसे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कभी किसी के एटीएम बदल लिए जाते है तो कभी गूगल पे से और अन्य कई तरीकों से देश व प्रदेश के लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठेड़ा गांव का है जहां पर एक व्यक्ति के खाते से करीबन 1 लाख रुपए धोखे से निकाल लिए गए पीडि़त को जब इस बारे में पता चला तो वह हक्का-बक्का रह गया और उसके द्वारा पुलिस थाना बद्दी में शिकायत देकर मामला दर्ज करवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। इस बारे में पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस थाना बद्दी में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके खाते से पैसे धोके से निकाले गए हैं और पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।