दियोटसिद्ध मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

एसके शर्मा। हमीरपुर

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं की तादात बढऩे लगी है। रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा जी की गुफा में शीश नवाया है। दियोटसिद्ध मंदिर में रविवार को कुछ चहल पहल दिखी। मंदिर में धीरे धीरे श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इससे कि वहां पर काम करने वाले दुकानदार, स्थानीय लोग भी खुश नजर आए। बताते चलें कि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शनिवार व रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर में जहां चबूतरे से महिलाएं बाबा जी की गुफा के दर्शन करती थीं। वहीं, से पुरुषों व महिलाओं के द्वारा भी दर्शन किए जा रहे है। जब से मंदिर खुले हैं पहली बार 700 के करीब महिला श्रद्धालुओं ने भी बाबा के गुफा के दर्शन किए। सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं के लिए बाबा के मंदिर के कपाट खोल दिए गए और शाम के 7 बजे तक श्रद्धालु दर्शनों के उपरांत अपने गंतव्य की ओर चले गए। प्रदेश के बॉर्डर खुल जाने के चलते भी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंदिर प्रशासन के द्वारा मंदिर के अंदर करीब 10 से 15 मिनट के भीतर श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर भेजा जा रहा है। मंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं का थर्मल स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है। मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। उधर मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार को पहले की अपेक्षा काफी श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे थे। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जितने श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन कर सकते थे, उनको सुविधापूर्वक दर्शन करवाए गए।