पृथ्वी शॉ ने चेन्नई के खिलाफ ग्राउंड शॉट्स खेलने की बनाई थी योजना

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने कुल 175 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्व बचाव किया और महेंद्र सिंह धौनी की टीम को केवल 131/7 पर रोक दिया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद दिल्ली की टीम शॉ की पारी की मदद से निर्धारित बीस ओवरों में तीन विकेट पर 175 रन बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 64 रनों की पारी खेलने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा कि उनकी योजना जोखिम कम लेने और ग्राउंड शॉट्स खेलने की थी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली ने चेन्नई को 44 रनों से हरा दिया। इसके बाद शॉ ने यह बात कही।

मैच के बाद शॉ ने कहा कि मेरी योजना अपना स्वाभाविक खेल खेलने की थी, लेकिन मैं ग्राउंड शॉट्स खेलना चाह रहा था, पिछले मैच में मैंने कुछ गलतियां कीं। इससे मुझे और टीम को नुकसान हुआ। मैंने सोचा कि मैं ग्राउंड शॉट्स खेलूंगा। चेन्नई के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं, मैं गेंद को टाइम करने और गैप खोजने में सफल रहा। हमें पता था कि स्पिनरों के आने तक हमने बगैर विकेट खोए 40 रन बनाए भी बनाए, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि हमें पता था कि मैं और शिखर धवन पावरप्ले के बाद तेज खेल सकते हैं।

बता दें कि चुतराई भरी कप्तानी के लिए मशहूर महेंद्र धौनी उस वक्त गच्चा खा गए, जब पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर वह और दीपक चाहर, पृथ्वी शॉ के बल्ले और गेंद के संपर्क की आवाज नहीं सुन सके। यह गेंद शॉ के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई माही के दस्तानों में समां गई, लेकिन किसी ने भी अपील नहीं की।

पृथ्वी दूसरी ही गेंद पर मिले जीवनदान का फायदा उठा चुके थे और 43 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें चावला ने धौनी के हाथों स्टंप कराकर पवेलियन भेजा। दिल्ली ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीत लिए। टीम को अगला मैच सनराइजर्स हैदबाद के खिलाफ मंगलवार ( 29 सितंबर) को अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलना है।