सोलन में जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित चेस प्रतियोगिता का हुआ समापन

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन में जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित चेस प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में 30 ने भाग लिया। विजेताओं को भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप ने सम्मानित किया। जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक अधिवक्ता कुलवंत सिंह कटोच ने बताया कि प्रेस रूम में दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 30 अधिवक्ताओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर दीपक सरीन एवं दूसरे स्थान पर विक्रांत ठाकुर रहे। उन्होंने बताया की आपसे तालमेल एवं सामंजस्य बनाये रखने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।