मुख्यमंत्री ने मटौर कॉलेज को 5 करोड़ किए वितरित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक चौधरी सुरेन्द्र काकू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जयराम सरकार ने अपनी सरकार से पैसा देकर सड़को का जाल बिछा रही है। कोहाला गांव में मेरे समय काल में जल योजना बनाई गई थी जिस का शिलान्यास भी मैने किया था व अधूरी रह गई थी मेरी शिलान्यास पटिका भी तोड़ दी गई थी राजनैतिक कारणों से बंद पड़ी थी अब भाजपा में आने के बाद इस कार्य को शुरू करवाया है। अब इस जल योजना पर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री हर घर में जल नल योजना के तहत 80 लाख रुपए खर्चा जा रहा है। वार्ड 6 ब 7 में हर घर में पानी पहुंचा दिया गया है व वार्ड 5 खोपा तक पानी पहुंचाया जा रहा है वार्ड 6 व 7 से हाई स्कूल कोहाला से नागनी माता नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है पीडब्लूडी विभाग ने क्लेरेंस के लिए वन विभाग को केस बना कर भेज दिया है।

जिसका पूर्व विधायक चौधरी सुरेन्द्र काकू ने निरीक्षण भी किया इस सड़क पर लगभग 1 करोड़ रुपए खर्चा आएगा मटौर से लेकर अपग्रेड कोहाला से मनूनी खड्ड पर वन रही प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सड़क योजना पर 223.31करोड़ रुपए व मनुनी खड्ड पर बनने वाले पुल पर 343.43 करोड़ रुपए खर्चा जा रहा है। इन योजनाओं का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया था और उद्धघाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे यह कोहाला व मंदल मसरेड व धर्मशाला व विधानसभा तपोवन से कोहाला गांव जुड़ जायेंगे कोहाला गांव के हाई स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनने की योजना है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री खेल योजना के तहत 15 लाख रुपए कॉलेज ग्राउंड के लिए दे चुकी है जोकि बन कर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कोहाला गांव के खेल ग्राउंड के लिए मुख्य्मंत्री खेल योजना के तहत 15 लाख रुपए दिए है जोकि जल्दी बन कर तैयार हो जाएगा मटौर भड़बार अनसोली हर घर जल नल प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग को 2 करोड़ रूपए दे दिए गए हैं। इन गांवो को शुद्ध जल मिलेगा खोली गांव के लिए 2.50 करोड़ रूपए दिए हैं हर घर में जल नल प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के तहत दे दिए गए हैं पिछली सरकार के समय काल में विकास शून्य प्रतिशत रहा है