विशेष सुविधाओं से लैस 6 एंबुलेंस को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

हर मेडिकल कॉलेज को मिली एक एंबुलेंस

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी अस्पताल से विशेष सुविधाओं से लैस 6 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों के लिए एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है इन एंबुलेंस में गंभीर अवस्था के मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में मदद मिलेगी एंबुलेंस में वेंटिलेटर का भी प्रावधान किया गया है ताकि मरीज को ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े।

 

  • गंभीर हालत में मरीजों को शिफ्ट करने में मिलेगी मदद: जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पिछले बजट में इन छह एंबुलेंस की घोषणा की गई थी जिसमें हर एंबुलेंस में 40 लाख का खर्चा आया है लेकिन लोगों की सुविधा के लिए इससे पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी अगर किसी मरीज को शिमला से पीजीआई रेफर करना पड़ता था तो उसे ले जाने में भारी परेशानी होती थी लेकिन अब इन एंबुलेंस से मरीज को शिफ्ट करने में आसानी होगी।