बागियों के बिन पानी मछली जैसे हुए हालात : CM सुक्खू

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बागियों के हालात बिन पानी मछली जैसा हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने बागियों को आदर-सम्मान व नाम-शोहरत दी वो उस पार्टी के नहीं हो पाए तो दूसरी पार्टी के भला क्या हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले 10 गारंटियां दी थीं उनमें से पांच को पूरा कर दिया गया है जबकि अन्य को जल्द ही चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास हो रहा है तथा पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश विकासरूपी मानचित्र पर उभर कर आएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को विपक्ष रास नहीं आ रहा है तथा सत्तासीन होने के सपने भाजपा देख रही है जिसमें कतई कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अगर विकास करवाया होता तो प्रदेश की जनता उन्हें सत्ता से नीचे न उतारती। उन्होंने कहा कि आने वाले लोस चुनाव में भी कांग्रेस चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें