मुख्यमंत्री ने कोटली में करोड़ों की परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास किए

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मंडी सदर विधानसभा के राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र तुंगल के केंद्र कोटली का एक दिवसीय दौरा किया। इस मौके सीएम जयराम ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में करोड़ों रूपए की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। सीएम का कोटली दौरा जलशक्ति विभाग के करोड़ों योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर भी खासा महत्वपूर्ण रहा।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटली में ग्रामीण विकास केंद्र भवन सदयाणा, पशु औषधालय भवन बीड़, जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना रोड़ा नाला सताहण ग्राम पंचायत लागधार तथा आरटीपीसीआर परीक्षण सुविधा, मंडी का उद्घाटन किया।

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सताहण सड़क, गटरबाग-उपरला थनोट सड़क, गांव बनौण से ठारू तथा गैहरा सड़क व रंधाड़ा-अलाथू वाया चच्होला सड़क का भूमि पूजन तथा गांव भरगांव, कोटली, चनयारा, उपरली सुराड़ी तथा खलाणू उठाउ पेयजल योजना, ग्राम पंचायत निचला लोट, बग्गी सेहली, सांई तथा कसाण के लिए नई पाईप लाईन बिछाने, उठाऊ पेयजल योजना चाम्बी, जोला, जहल, पधीयूं उठाऊ पेयजल योजना तथा उठाऊ पेयजल योजना संराये, पतरौण तथा रंधाड़ा का शिलान्यास किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोटली में एक जनसभा को संबोधित किया।

 

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा, विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल,विधायक जोगेंद्रनगर प्रकाश राणा, विधायक द्रंग जवाहर ठाकुर,विधायक नाचन विनोद कुमार,बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी, मिल्कफेड चेयरमैन निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा,नगर निगम मंडी की महापौर दिपाली जसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।