#Breaking: इलाज के लिए दिल्ली एम्स में एडमिट हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। दिल्ली

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे पहले शुक्रवार सुबह शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उनका रूटीन चेकअप हुआ था। बाद में यहां के डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें एहतियात के तौर पर एडमिट कर लिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल डॉक्टरों की सलाह पर एम्स में भर्ती हुए हैं। उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है। सीएम जयराम ठाकुर को सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है और उनकी सेहत को लेकर किसी भी तरह से घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

आईजीएमसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक ने बताया कि सुबह मुख्यमंत्री तबीयत खराब होने पर आईजीएमसी अस्पताल आए थे। उनकी रूटीन जांच की रिपोर्ट सामान्य आई हैं। बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिमला व पीजीआई चंडीगढ़ में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के जाते रहे हैं। यह संभवत: पहली बार है जब मुख्यमंत्री चेकअप के लिए एम्स गए हैं।

वैसे आईजीएमसी अस्पताल से कार्डियोलॉजी विभाग में टेस्ट करवाने के बाद जब मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तब उनके चेहरे पर कोई ऐसे चिन्ह नहीं थे जिससे लगे कि वह अस्वस्थ हैं। बता दें कि अगले सप्ताह हिमाचल विधानसभा बजट सत्र शुरू होने वाला है। भाजपा ने 22 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ही बैठक की अध्यक्षता करनी है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयराम ठाकुर के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।