हिमाचल में और कड़े तेवर दिखाएगा मौसम, उपरी इलाकों में जाने से बचें सैलानी: सीएम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सैलानियों और प्रदेशवासियों से अपील की है। जयराम ठाकुर ने कहा कि खराब मौसम और बर्फबारी की चेतावनी के बीच बर्फबारी वाले इलाकों में न जाएं। ज्यादा बर्फबारी वाले इलाकों में जाने से बचें। साथ ही मुख्यमंत्री ने बर्फबारी के दौरान बिजली पानी और सड़क यातायात को सुचारू रखने के लिए सम्बंधित विभागों और ज़िला उपायुक्तों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

वहीं, रोहतांग दर्रे में इस बार बर्फ के ढेर लग गए हैं। सोमवार रात से ही रोहतांग सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए। लाहुल घाटी में हालात खराब हैं। समस्त लाहुल घाटी में सड़कें बंद हैं। मौसम खराब रहने से हवाई सेवा भी नियमित नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें….

बेरोजगारों से भद्दा मजाक, कमीशन पास के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी…

https://bit.ly/3eLHtUY