मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, योगदान को किया याद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शिमला के अंबेडकर चौक पर नगर निगम द्वारा श्रधंजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शहरी विकास मंत्री नगर निगम की महापौर सहित अन्यों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने देश के संविधान को बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।

आज उनकी पुण्यतिथि है और उन्हें श्रधांजलि देकर उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर जीवन भर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए लड़ते रहे और उनका हमेशा से ही एक प्रयास था कि संविधान में रहकर किस तरीके से निम्न लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि भीमराम अंबेडकर ने देश के लिए सविधान लिखा है जो कि देश के लिए बड़ा योगदान है और इसके लिए देश हमेशा उन्हें याद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहिब ने समानता और एकता का जो संदेश देशवासियों को दिया उसी वजह से आज पूरा राष्ट्र एकता के अटूट सूत्र से बंधा है। आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते है और उनके कार्यो को याद किया गया है।
दलित संगठनों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश स्वर्ण समाज द्वारा स्वर्ण आयोग के गठन की मांग के खिलाफ दलित संगठनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर ज्ञापन सौंपा और इस तरह कि प्रदेश में अशांति फैलाने वाले संगठनों पर कार्रवाई करने की मांग की भीम आर्मी भारत के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रवि कुमार दलित ने कहा कि प्रदेश में कुछ लोग माहौल खराब कर रहे हैं और दलित समुदाय के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है इसको लेकर आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन स्वर्ण आयोग के गठन की मांग करने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई।