मुकेश अग्निहोत्री ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को घेरा, लगाए ये गंभीर आरोप

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश को कोविड 19 टीकाकरण का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले राज्य का ऐलान होने के बाद विपक्ष ने सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप जड़े हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपचुनाव में मिली हार से ध्यान हटाने के लिए जयराम सरकार ने प्रदेश को पूर्ण टीकाकरण करने वाला राज्य घोषित किया है।

वैक्सीनेशन में हिमाचल में हुआ एक बड़ा घोटाला…

मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कई लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज के बिना और कई मृत लोगों को ही दूसरी खुराक दिए जाने के सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में हिमाचल में एक बड़ा घोटाला हुआ है। जब लोगों को दूसरी डोज लगी ही नहीं और उन्हें सर्टिफिकेट जारी हो गए हैं तो वो डोज कहां गई।

जल्दबाजी में निर्णय ले रही सरकार…

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार बहुत जल्दबाजी में ऐसे निर्णय ले रही है। सरकार चार साल में अपनी चार उपलब्धियां गिनाने में लगी है। इन चार सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल रही है। जिन वादों को लेकर यह सरकार सत्ता में आई थी। उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है और अब अंतिम वर्ष में सरकार आनन फानन में एलान पर एलान किये जा रही है।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एम्स अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है और उसका उद्घाटन कर दिया गया है। उपचुनावों में हार के बाद अपनी उपलब्धियों की चर्चा करवाने के लिए सरकार ऐसे एलानों में जुटी है।

वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने पुलिस कर्मियों का भी खुलकर समर्थन किया और कहा कि अगर पुलिस कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया जायेगा।