मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे विंटर कार्निवल मनाली का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

मनाली का सुप्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल दो से छह जनवरी तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान मनाली अनेक गतिविधियों से सराबोर रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो जनवरी को सुबह शरदोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि शरदोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने करोड़ों की परियोजनाओं के शिलान्यास पिछले चार सालों के दौरान की हैं और अनेक परियोजनाएं बनकर तैयार हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री हरिपुर नाले में एक करोड़ 78 लाख की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन करेंगे। शलीन पंचायत में चार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मढ़ी-गधेरणी सड़क का उद्घाटन तथा 16.93 करोड़ की लागत से रामशिला से ब्यासर-जिंदौड और सारी-कोठी तक सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 12 करोड़ रुपये की लागत से फिशनापोट पुल का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री मनाली से देवदार के पौधे का रोपण करके राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री वन विभाग द्वारा हामटा से छीका के लिए बनने वाले सड़क का भूमि पूजन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त वन विभाग के तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ब्यास-बिहाल नेचर पार्क, 57 लाख रुपये की लागत से निर्मित मॉडल रेंज ऑफिस मनाली तथा 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वर्ण जयंती पार्क कोठी के भी लोकार्पण करेंगे। गोविंद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री दो जनवरी को सुबह 9.30 बजे परिधि गृह मनाली से झांकियों को रवाना करने से पहले हिडिंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर, समस्त पार्षद और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।