अंदरौली में जल क्रीड़ा परिसर के निर्माण को पर्यटन विभाग ने 2.60 करोड़ रुपए स्वीकृत किएः कंवर

Minister Virendra Kanwar

उज्जवल हिमाचल। ऊना

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंदरौली में जल क्रीड़ा परिसर के निर्माण को पर्यटन विभाग ने 2.60 करोड़ रुपए प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस बारे जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अंदरौली में गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं के आयोजन के लिए वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा तथा यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने इस राशि को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि अंदरौली को जल क्रीड़ाओं के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में गठित कुटलैहड़ टूरिज्म डेवेलप्मेंट सोसाइटी केटीडीएस के माध्यम से जल क्री ड़ाओं के आयोजन के लिए आमंत्रित किए गए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट में कई कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है। केटीडीए स जल्द से जल्द व्यावसायिक स्तर पर इन गतिविधियों का संचालन करने का प्रयास कर रहा है, ताकि यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेए जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अंदरौली में अप्रैल 2022 तक एथनो बोटेनिकल पार्क के निर्माण का लक्ष्य भी रखा गया है, जिसके प्रारुप को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इन सभी सुविधाओं के निर्माण से अंदरौली में पर्यटकों के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा बनकर तैयार होगाए जिससे कुटलैहड़ में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।