40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स और 10 रीनल केयर केंद्रों का सीएम जयराम ने किया लोकार्पण

उमेश भारद्वाज। मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वीरवार को प्रदेश में स्वस्थ सुविधाओं को लेकर एक बड़ी सौगात दी गई है। जयराम ठाकुर ने शिमला से प्रदेश के लिए 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स और 10 रीनल केयर केंद्रों (डायलिसिस सुविधा) का लोकार्पण किया। इनमें सभी सेवाएं पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ‘दी हंस फाउंडेशन’ द्वारा संचालित हैं। इसके तहत 40 मेडिकल मोबाइल यूनिट्स में से मंडी को 8 मिल रही हैं। ये जिले के दूर दराज के इलाकों में लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सहायक होंगी।

वहीं 10 रीनल केयर केंद्रों में से 4 मंडी में खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी में हंस रीनल केयर केंद्र का आज लोकार्पण किया। इससे मरीजों को फ्री डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। इस सेंटर में 9 बेड हैं और रोजाना करीब 30 मरीजों के डायलिसिस किया जा सकेगा। इसके अलावा जोगिंद्रनगर, सरकाघाट और करसोग अस्पतालों में ये फ्री डायलिसिस सुविधा वाले हंस रीनल केयर केंद्र खोले जा रहे हैं।

\सीएमओ मंडी के सभागार मंडी में रखे कार्यक्रम में उपायुक्त अरिंदम चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा,जोनल अस्पताल मंडी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीएस वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर सहित स्वास्थ्य कर्मी और अन्य लोग उपस्थित रहे।