उत्तर प्रदेश में फिर से योगी सरकार, पंजाब में आप की सूनामी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ सत्ता में आ गए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है।

वहीं, उत्तराखंड में भी बीजेपी की वापसी हुई है। इस चुनाव में आप ने परचम लहरा दिया है। बीजेपी ने गोवा और मणिपुर में फिर से सत्ता में आ गई है।

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों में बीजेपी और आप ने अपने प्रदर्शन से विपक्षी दलों को चित्त कर दिया है।

यूपी में योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि बीजेपी को यहां 254 सीटें मिल रही है। वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली है। बीएसपी को महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा है। कांग्रेस 2 सीट पर आगे है।

पार्टी यूपी के रुझान नतीजे

बीजेपी+ 273 सीट पर आगे 9 (बीजेपी)

एसपी+125 सीट पर आगे

बीएसपी1 सीट पर आगे

कांग्रेस2 सीट पर आगे

अन्य2 सीट पर आगे

उत्तराखंड में बीजेपी सरकार…

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 48 पर आगे है जबकि कांग्रेस को महज 18 सीटों पर बढ़त है। बीएसपी को 2 सीटों पर बढ़त है।

पार्टी उत्तराखंड के रुझान नतीजे

बीजेपी+ 45 सीट पर आगे 3

कांग्रेस18 सीट पर आगे

अन्य4 सीट पर आगे

रुझानों में पंजाब में आप सरकार…

पंजाब में सभी सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। आम आदमी पार्टी कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ती नजर आ रही है। अब तक जो रुझान आए हैं उसमें AAP 89 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी गठबंधन 5 सीटों पर और अकाली दल गठबंधन 9 सीटों पर आगे है।

पार्टी पंजाब के रुझान…

बीजेपी+5 सीटों पर आगे

कांग्रेस13 सीटों पर आगे

आप89 सीटों पर आगे

SAD9 सीटों पर आगे

मणिपुर चुनाव नतीजे….

मणिपुर में बीजेपी की होगी दोबारा वापसी?

मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझान में कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 30 सीटों पर आगे है।

पार्टी मणिपुर के रुझान नतीजे

बीजेपी30 सीट पर आगे

NPP10 सीट पर आगे

कांग्रेस9 सीट पर आगे

NDF4

अन्य7

गोवा में भी बीजेपी सरकार….

गोवा में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। बीजेपी को 19, कांग्रेस 13 अन्य को 8 पर बढ़त है।