आज दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री जयराम, केंद्रीय वित्तमंत्री के समक्ष रखेंगे राज्य की प्राथमिकताएं

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर नई दिल्ली में आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के समक्ष राज्य की प्राथमिकताएं रखेंगे, ताकि राज्य के प्राथमिकता क्षेत्र के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान संभव हो सके। केंद्रीय बजट से प्रदेश सरकार चाहेगी कि कनेक्टिविटी के तहत फोरलेन निर्माण में तेजी लाई जाए। इसके अतिरिक्त मंडी के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को केंद्र सरकार सामरिक महत्व का घोषित कर राष्ट्रीय परियोजना के अधीन निर्माण करे। सौर ऊर्जा के बढ़ते चलन के कारण जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण व विद्युत बिक्री के नियम तय हों।

प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। संभवत: चुनावी वर्ष का बजट लोगों की अपेक्षा अनुरूप हो। ऐसे में कृषि, बागवानी, औद्योगिक विकास के लिए अधिकाधिक बजट अपेक्षित रहेगा। सर्विस सेक्टर में लोगों के लिए रोजगार के अवसर किस तरह से अर्जित हो सकते हैं। रेल व हवाई नेटवर्क अधिक नहीं होने के कारण प्रदेश के लोगों की सड़क परिवहन पर निर्भरता कायम है। इसलिए सड़कों का निर्माण करने के लिए केंद्रीय योजनाओं से अधिक राशि मिलनी चाहिए।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज तीन दिवसीय दौरे के तहत नई दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। दोपहर साढ़े बारह बजे शिमला से नई दिल्ली सफदरजंग हवाई अडडे के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। दोपहर दो बजे नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन में ठहरेंगे। 30 दिसंबर को राज्यों की आर्थिक स्थिति को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के साथ बैठक में राज्य की प्राथमिकताओं से अवगत करवाएंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा से भी मुलाकात कर सकते हैं। नई दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी सहित कई दूसरे मंत्रियों से भी मुलाकात कर राज्य के लंबित पड़े मुद्दों को रख सकते हैं।