मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में नवाया शीश, कहा आज से शुरू किए जाए मंदिर में हवन

ज्वालामुखी। पंकज शर्मा

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अब पुजारी वर्ग व श्रद्धालु दर्शनों के साथ हवन यज्ञ भी कर पाएंगे। इसकी इजाजत आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंदिर में दर्शनों के उपरांत दे दी है और हवन आज से शुरू किए जा सकेंगे। प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज (साेमवार) शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शीश नवाया और पुजारी व मंदिर न्यास सदस्य प्रशांत शर्मा द्वारा उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गई। इस मौके पर विधायक रमेश धवाला ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंदिर प्रसाशन द्वारा उन्हें माता का सिरोपा व तस्वीर भी भेंट की गई।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया और प्रसाशन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर थोड़ी देर के लिए ज्वालामुखी मंदिर में रुके और उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज से मंदिर में हवन यज्ञ करने की अनुमति दे दी गई है। पुजारी वर्ग व श्रद्धालु दर्शन व हवन यज्ञ भी कर पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना का दौर जल्द ही खत्म हो जाए, तो सभी रुके हुए कार्य सही से हो पाएंगे और पहले की तरह ही सब माता के दर्शनों को आए और माता उनको आशीर्वाद दे।