घोटालों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे मुख्यमंत्री

मनीष ठाकुर। कुल्लू

प्रदेश में हुए सेनिटाइजर घोटाले के मामले को लेकर जिला कुल्लू कांग्रेस भी तल्ख हो गई है। जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा डीसी कुल्लू के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया और मांग रखी गई कि मुख्यमंत्री भी इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में डीसी कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू से मिला। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।

ज्ञापन में मांग रखी गई कि स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग विभाग मुख्यमंत्री के पास है, तो ऐसे में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुखिया होने के चलते उन्हें भी इस घोटाले में अपनी जिम्मेदारी को मानते हुए इस्तीफा देना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि भाजपा के राज में आपदा के समय ही इसी तरह के घोटाले होते रहे हैं।

http://eepurl.com/g0Ryzj

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

अभी हाल ही में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का घोटाला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिससे आपदा के समय भाजपा के द्वारा की गई। इस हरकत से प्रदेश के लोगों का सिर नीचे झुक गया है। सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री के पास खुद स्वास्थ्य विभाग है और ऐसे में इस घोटाले की जांच सरकार द्वारा निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा सकती है।

घोटाले के मामले की जांच को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के करवाया जाना चाहिए और इस मामले में अपनी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दिया जाना चाहिए।गौर रहे कि बीते दिनों सेनिटाइजर घोटाले में स्वास्थ्य निदेशक गिरफ्तारी हुई थी और इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है।