मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व से प्रेरणा लें विद्यार्थी: पठानिया

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों बधाई देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र के स्कूल के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन संघर्ष, दृढ़ संकल्प, परिश्रम और पुरुषार्थ से भरा रहा है। यही कारण है कि एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद वह प्रदेश के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने व्यापक सुधार किए हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिलेगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद के बगैर 4500 करोड़ रुपए का विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करके मुख्यमंत्री ने दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी सोच का परिचय दिया है।

इस अवसर पर उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 11 हजार रुपए और प्राइमरी स्कूल को भी पांच हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें