चंबा में तेलका को उपतहसील बनाने पर मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद: डीएस ठाकुर

तलविंदर सिंह। बनीखेत

उपमंडल सलूणी के तहत आने वाले तेलका क्षेत्र को उप तहसील का दर्जा मिला है । जिसके लिए जिला भाजपा अध्यक्ष एवं मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व मंत्रिमंडल का आभार जताया है । सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में जिला चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल सलूणी के तेलका गांव को उप तहसील को तोहफा देकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया है। उप तहसील ना होने के कारण तेलका क्षेत्र के लोगों को तहसील संबंधी कार्यों के लिए लगभग 30 किलोमीटर का लंबा सफर तह करके उपमंडल मुख्यालय सलूणी तक जाना पड़ता था । जिसके लिए पूरा दिन इसी काम पर लग जाता था और आर्थिक हानि व परेशानियां अलग उठानी पड़ती थी ।

डीएस ठाकुर ने कहा कि कुछ माह पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बनीखेत दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री से तेलका में उप तहसील खोलने की मांग की गई थी । मुख्यमंत्री ने इस मांग को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर अपना वादा पूरा किया है इसके लिए तेल का क्षेत्र के सभी लोग मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब भी चंबा दौरा में आते हैं तो चंबा वासियों के लिए कोई ना कोई सौगात देने का वादा करके उसे हमेशा पूरा भी करते हैं । आज जो उप तहसील का तोहफा मिला है उसके लिए यहां की जनता और मेरी तरफ से मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने लोगों की इस समस्या को सुनकर अपना वादा पूरा किया है ।