प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली पर मुख्यमंत्री ने किया केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में हिमाचल जनसंवाद वर्चुअल रैली’’का आज शिमला में आयोजन किया गया। रैली की समाप्ति पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस युग मे बहुत चीजो को आत्मसात करने की आवश्यकता है। विशेषकर ऐसी परिस्थितियों में जब करोना वायरस का कहर जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कब तक चलेगा कोई नहीं जानता है और बैठ करके इंतजार नही किया जा सकता इसलिए जीवन भी इसके साथ चलता रहेगा।

इसलिए जनता की समस्याओं के समाधान के लिए काम करने के लिए फिजिकल नहीं तो डिजिटली काम किया जाएगा मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में पहली बार वर्चुअल रैली की गई है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का धन्यवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में झूठा अभियान चला रही है। इस संकट के दौर में सभी दलों को लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें जहाँ भी गड़बड़ी लगी है उन्होंने वहां डंके की चोट पर कार्यवाही की है। डीजीपी के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हमें सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डीजीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जो राहत की बात है। मुख्यमंत्री ने बताया की वर्तमान में प्रदेश में 191 एक्टिव मामले है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस काफी संख्या में स्वस्थ हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले व्यक्ति ही संक्रमित पाए जा रहे है और कम्युनिटी स्प्रेडिंग नही हुई है जिससे इस पर शीघ्र काबू पा लीया जाएगा।