62 वर्षीय बुजुर्ग ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

पूजा शांडिल्य। ऊना 

नगर पंचायत दौलतपुर चौक के साथ लगते गांव ब्रह्मपुर में एक बुजुर्ग द्वारा जहरीला पदार्थ निगले जाने का मामला सामने आया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान ब्रह्मपुर निवासी 62 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र रतन चंद के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए रीजनल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दर्शन सिंह ने अपने घर में ही कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों को मामले की भनक लगते ही वे उसे लेकर फौरन अस्पताल की ओर भागे। लेकिन जहर का असर ज्यादा हो जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

मामले सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और केस दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। केस की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।