UPDATE मुख्यमंत्री ने डीसी एसपी से लिया कोविड की स्थिति का जायजा, कोरोना कर्फ्यू के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश, बोले आपदा की स्थिति में कांग्रेस न करें राजनीति

उज्जवल हिमाचल । शिमला

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने फिर से चिंता व्यक्त की है। वीरवार को शिमला में प्रेसवर्ता के दौरान सीएम ने कहा कि आज संकट के समय में सबसे जरूरी है जिंदा रहना। इसलिए सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और घर में सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों के लिए व्यवस्था की जा रही है। पहले की तरह ईपास जरूरी होगा। इसके साथ कोरोना टेस्ट भी जरूरी है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोना कर्फ्यू को लेकर इंतजाम दुरुस्त करने के लिए जिला के उपायुक्तों व एसपी के साथ वर्चुअल बैठक की है जिसमे फीडबैक लिया व सख्ती से नियमों को लागू करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने आपदा की स्थिति में कांग्रेस को राजनीति करने से परहेज करने की भी सलाह दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर डीसी एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आज रात से कोरोना कर्फ्यू लागू किया जाएगा जिसको लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया है और नियमो को सख्ती से लागू करने को कहा है। कोरोना कर्फ्यू पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के  उठाए जा रहे सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण लॉक डाउन से गरीब व मध्यम वर्ग को भारी नुकसान होता है। ऐसे में पूरा लॉक डाउन करना आज की स्थिति में न्यायोचित नही है। सर्वदलीय बैठक में सभी की राय ली गई थी उसके बाद ही निर्णय लिए गए हैं। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को राजनीतिक भाषा का प्रयोग नही करना चाहिए। प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमण व मृत्यु दर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग देरी से हॉस्पिटल जा रहे हैं जिस कारण स्थितियां बिगड़ रही है।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोरोना को लेकर जिला के डीसी व एसपी को दिए आदेश
खबर सूनने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://fb.watch/5jtA7PpYL6/ 

खबर जल्द अपडेट की जाएगी।

 

UPDATE BREAKING हिमाचल में कल से 16 मई तक कर्फ्यू , सभी दफ्तर होंगे बंद, धारा 144 लागू, कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे काम, १०वीं के छात्र होंगे प्रमोट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अद्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गयी है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश में कल रात्रि से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। भारद्वाज ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल को 300 बेड्स वाला बनाया जाएगा जिसके लिए 7 6 पदों का सृजन किया गया है। कैबिनेट में 10 वी की कक्षा को सीबीएसई के पैटर्न पर प्रमोट कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कल मध्य रात्रि से कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। जरूरी सेवाएं इस दौरान चलती रहेगी। हिमाचल में धारा 144 लागू होगी । सभी शैक्षणिक संस्थान अगले आदेशों तक बंद रहेगा। सरकारी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट 50 परसेंट के साथ चलेंगे। सभी दफ्तर कल से 16 तारिक तक बंद रहेंगे। सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। बाजार जरूरी सेवाओं की दुकानों के अलावा बंद रहेंगे। गाड़िया जरूरी सेवाओं के लिए चेलेगी। बॉर्डर्स पर 72 घण्टे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश होगा।

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने विपक्ष के साथ बैठक की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, आशा कुमारी , धनीराम शांडिल व माकपा विधायक राकेश सिंघा के साथ बैठक में कोविड हालतों पर चिंतन किया गया। बैठक में विपक्ष ने सरकार को अपनी राय दे दी है। विपक्ष से सुझाव लेने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है जिसमें कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन या दूसरी पाबन्दियां लग सकती हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। स्थिति गंभीर होती जा रही है। मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसी तेजी के मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। जिसको लेकर विपक्ष के नेताओं के सकारात्मक सुझाव आए हैं। विपक्ष के साथ सार्थक चर्चा हुई है। विपक्ष ने कहा है कि वह सरकार के हर फैसले के साथ है। मामले लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए शख्ती करने की ज़रूरत है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि कोरोना के दौर में विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। प्रदेश में एक्टिव मामले 25 हज़ार पहुंच गए हैं। बीते कल रिकॉर्ड 48 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। हालात बेकाबू हैं। इस मुश्किल वक़्त में प्रदेश की जनता के हित में जो फ़ैसला सरकार लेगी वह उनको मान्य होगा। जो भी विकल्प है सरकार उनका इस्तेमाल करे लेकिन सरकार यदि लॉक डाउन लगाती है तो कमज़ोर वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करे। वैक्सीनशन कि तरफ़ सरकार को ज़्यादा ध्यान देने को जरुरत है। हिमाचल के युवा को बचाना जरूरी है।सरकार अस्पतालों की स्थिति सुधारे, मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें।

उधर, माकपा विधायक राकेश सिंघा हालांकि लॉकडाउन के पक्ष में नहीं रहे। लेकिन आज उनके सुर भी बदले बदले नजऱ आए। सिंघा ने बताया कि इस वक़्त वह सरकार के साथ हैं। लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में सरकार मज़दूरों गरीबों की सहायता करे। सरकार डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के हिसाब से आगे बढऩा चाहिए। हर क्षेत्र में कंटेन्मेंट ज़ोन खड़ा करने की ज़रूरत है लेकिन सरकार इसमें अभी सफल नहीं हो पाई है।

 

हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश में तेज़ी से बढ़ रहे संक्रमण और इसकी चेन रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है, लेकिन लॉकडाउन लगाने से पहले गरीबों ,मज़दूरों और प्रवासियों को ध्यान में रखे ताकि पिछले लॉकडाउन की तरह उन्हे किसी परेशानी से जूझना ना पड़े। उधर, सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन जैसी सख्ती का फैसला कैबिनेट ही कर सकती है।

बने रहिए खबर पर जल्द अपडेट की जाएगी।