कांगड़ा : मां को गेहूं के खेतों में छोड़ काम के बहाने निकले युवक का शव झाडिय़ों में मिला, बाजू पर लगा था नशे का इंजेक्शन

दिनेश धीमान। इंदौरा
भयानक तस्वीर जिला कांगड़ा के तहत आते उपमंडल डमटाल की है। यहां एक 32 साल के युवक की नशे ने जान ले ली। मृतक की पहचान विपिन कुमार (32) सपुत्र टोल्लु राम वासी इंदपुर तहसील इन्दौरा के रूप में हुई है। पुलिस जानकारी के अनुसार विपिन कुमार गत दिन सुबह अपनी माता को गेहूं की कटाई के लिए खेतों में छोड़कर काम पर जाने की बात कहकर बाइक पर निकला था। मां खेतों में इंतजार करती रही लेकिन वह घर नहीं लौटा।

बुधवार को सुबह तलाश की गई तो उसकी बाइक कंद्रोरी मोड़ पर ग्रीनलैण्ड स्कूल के पास खड़ी मिली। जबकि उसका शव झाडिय़ों के पास पड़ा हुआ था। उसके बाजू में नशे का टीका बीच में ही फंसा हुआ था।

मृतक की पहचान गांव के उपप्रधान अजय सिंह गुलेरिया ने की और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस थाना डमटाल के एसआई रमेश बैंस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि यहां पिछले 15 दिनों में 2 युवकों की नशे से मौत हो चुकी है।