झमाझम बारिश से तरबतर हुआ बिलासपुर, CM जयराम का दौरा रद्द

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बीते कुछ दिनों से बिलासपुर में हो रही भारी बरसात ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा रद्द कर दिया है। जी हां सीएम जयराम ठाकुर आज बिलासपुर की जनता को लगभग 288 करोड़ रुपये की सौगात देने व लोकनिर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग सहित अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करने आने वाले थे मगर बरसात के चलते उनका आने का कार्यक्रम रद्द हो गया।

वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर में आयोजित जनसभा में काफी संख्या में जनता सीएम जयराम ठाकुर को सुनने पहुंची मगर कार्यक्रम रद्द होने पर सभी लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। वहीं कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बीती रात से ही बिलासपुर में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते सीएम जयराम ठाकुर का एक दिवसीय दौरा रद्द हो गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर जल्द बिलासपुर का दौरा तय करेंगे और 288 करोड़ की इन सभी योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन कर जनता को समर्पित करेंगे और नई योजनाओं की घोषणाएं भी मुख्यमंत्री द्वारा करवाई जाएगी।

वहीं, उन्होंने इंद्र देव से प्रार्थना भी की है अगले कार्यक्रम में ऐसी बरसात ना हो ताकि साफ मौसम के बीच सीएम जयराम ठाकुर कार्यक्रम सफल आयोजित हो सके. गौरतलब है कि सीएम जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल सहित बीजेपी के जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे।