प्रदेश में भारी बारिश ने मचाया कहर, कई सड़कें बंद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घण्टे से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। वहीं प्रदेश में कई सड़कें बंद हो गई है जबकि कई इलाकों में विद्युत सप्लाई ठप्प हो गई है।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि प्रदेश में बीते कल से भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण जिला में 3 मुख्य मार्ग बंद हो गए हैं। जिनमें शिमला ग्रामीण, चौपाल व रामपुर में मुख्य मार्ग बंद है। इसके अलावा जिला में 14 लिंक रोड़ बंद हो गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि भारी बारिश के कारण 22 बिजली ट्रांसफार्मर बंद है। जिन्हें जल्द रिस्टोर करने का काम जारी है। वहीं बंद सड़क मार्गों को खोलने का काम जारी है जिन्हें जल्द बहाल कर दिया जाएगा। भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। इसलिए सभी को नदी नालों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।