नालागढ़ में पहुंची मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ साधना ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। मंडी

रेड क्रॉस सोसाइटी की की चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पत्नी डॉ. साधना ने नालागढ़ अस्पातल में रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से बन रही ब्लड बैंक की बिल्डिंग का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए और अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों का भी हालचाल पूछा। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले अस्पताल के कोरोना वारयरस को भी सम्मानित किया। रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से दिव्यांग व्यक्तियों को वील चेयर और जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता भी दी गई।

  • अस्पताल मे बन रहे ब्लड बैंक का किया निरीक्षण
  • रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से दिव्यांग व्यक्तियों को वील चेयर और आर्थिक सहायता भी दी

यह भी देखें : जानिए क्यूं मेयर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठै पूर्व पार्षद…

इस मौके पर डॉ. साधना ठाकुर को लघु उद्योग भारती महिला मोर्चा और प्रधान एसोसिएशन ने भी सम्मानित किया। डॉ. साधना ठाकुर ने बताया कि नालागढ़ में 40 लाख रुपए की लागत से ब्लड बैंक की बिल्डिंग बन रही है, जो बन कर लगभग तैयार हो गई है। इस भवन में उपकरण भी रेड क्रॉस सासायटी की ओर से ही रखे जाएंगे। वहीं, भाजपा के दून व नालागढ़ के कार्यकर्ताओं ने उनका नालागढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।