पीएम नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत के छोटी काशी में तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार

पीएम करेंगे 30 हजार करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास : पाल वर्मा

उमेश भारद्वाज। मंडी

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा सदर मंडल ने कमर कस ली है। इस संदर्भ में मंडी मंडल की विशेष बैठक मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर की अध्यक्षता में विश्वकर्मा मंदिर में सोमवार को संपन्न हुई। इस बैठक में रैली को लेकर बनाए प्रभारी पाल वर्मा, पूर्व विधायक कन्हैया लाल ठाकुर, दुर्गा दत्त ठाकुर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा सुमन ठाकुर, जिला मिडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई और रैली को सफल और एतिहासिक बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।

यह भी देखें : जानिए क्यूं मेयर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठै पूर्व पार्षद….

मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर ने जानकारी देते हुए कहा कि मंडी मंडल से लगभग दस हजार से ज्यादा लोग रैली का हिस्सा बन एतिहासिक पल के गवाह बनेंगे। वहीं, रैली के प्रभारी पाल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगभग तीस हजार करोड़ रुपए के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार के स्वर्णिम चार सालों के जश्न को यादगार बनाएंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक कन्हैया लाल ठाकुर एवं दुर्गा दत्त ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में मंडी मंडल के सभी पदाधिकारी, भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और सभी पंचायतों के प्रधान उपप्रधान उपस्थित रहे और सभी ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।