बच्चे को थप्पड़ मारने व जातिसूचक शब्द कहने पर मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में अनूसूचित जाति से संबंधित मात्र 6 वर्ष के बच्चे को भंडारे के दौरान आरोपी द्वारा थप्पड़ जड़ने और जातिसूचक शब्द कहने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी के खिलाफ पीड़ित बच्चे के मामा ने पुलिस थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज कर दी है। वहीं, मामले की जांच डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत कर रहे हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रतन लाल पुत्र राम सरण निवासी गांव जड़ोल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता के अनुसार बीते कल शाम लगभग 5 बजे उसका 6 वर्षीय भांजा उसके पास आया और भंडारे में आरोपी आरोपी के द्वारा उसे भंडारे में थप्पड़ मारने के बारे में बताया। इस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी से उसके भांजे को थप्पड़ मारने का कारण पूछा गया, तो आरोपी ने शिकायतकर्ता को जोर-जोर से गालियां देने लगा और अनूसूचित जाति सें संबंधित होने पर भंडारे में शामिल होने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया।

वहीं, शिकायतकर्ता के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में करवा दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत ने कहा कि पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ 341, 323, 504 आईपीसी और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।