हिमाचल : सौरभ चौधरी से मिलने पहुंचे बाल विकास परियोजना अधिकारी

अरुण पठानिया। रैहन

एक सड़क दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी के टूटने से चलने फिरने में असमर्थ वरोह निवासी सौरभ चौधरी से मिलने बुधवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहपुर रणजीत सिंह उनके निवास स्थान वरोह में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ तहसील कल्याण अधिकारी ईश्वर दास, उपप्रधान संजय कुमार,पूर्व प्रधान सुरिन्द्र बंटी भी मौजूद रहे। अधिकारी रणजीत सिंह ने सौरभ चौधरी से बातचीत करके उससे स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी व तहसील कल्याण अधिकारी ने सौरभ चौधरी के अपंगता प्रमाणपत्र के आधार उसके पेंशन संबधी कागजात पूर्ण किये। उपप्रधान संजय कुमार के अनुसार परिवार की आर्थिक स्थित बेहतर नहीं है।

सौरभ के इलाज पर परिवार ने अन्य के सहयोग से लाखों रुपये खर्च कर दिए। परन्तु अभी तक उसे केवल सहारा देकर ही उठाकर बिठाया जाता है। उसके पिता पवन कुमार दिहाड़ी लगाकर परिवार का लालन पोषण करते हैं। जबकि जमा दो की पढ़ाई के उपरांत सौरभ ने भी टैंट हाऊस वाले के पास दिहाड़ी पर समारोह में सामान लगाना शुरू कर दिया था। ऐसे में एक पिकअप व उनके टैंपो की घर वापिसी के दौरान आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे सौरभ चौधरी की रीढ़ की हड्डी में फ़्रैक्चर हुआ।